बोकारो: सेक्टर पांच स्थित एमजीएम एचएस में चल रहे दो दिवसीय 21 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान व 16 वां बाल अधिकार मेला का समापन शनिवार को हो गया. समापन समारोह का उद्घाटन के मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रशांत कुमार, फादर जेकब थॉमस, डॉ टी पाचाल, डॉ एमपी नायक, राजेंद्र कुमार व आर झा ने संयुक्त रूप से किया. स्वागत भाषण फादर जूबी पीटर ने किया.
अतिथियों ने जीवन व समाज में विज्ञान की आवश्यकता का महत्व बताते हुए युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया. बीएसएल जीएम बी मुखोपाध्याय व डीइओ राजीव लोचन ने आंतरिक ऊर्जा को बाह्य ऊर्जा से बढ़ कर बताया. मुख्य अतिथि ने चयनित विद्यार्थियों के बीच छह मेमोरियल, 12 प्रदर्शित व 16 प्रोजेक्ट पुरस्कार बांटे.विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.
प्रकृति को बचाओ नाटक ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन आर झा ने किया. मौके पर जोश थॉमस, डॉ एमपी नायक, फादर वर्गीस, डॉ केडी सिंह, राजेंद्र कुमार, चिन्मय घोष, अनिल गुप्ता, डॉ केपी सिन्हा, डॉ एएम प्रसाद, एके सिन्हा, डॉ डीपी कुंवर, डॉ माला वर्मा, डॉ पीसी ठाकुर, डॉ उमा मागेश्वरी, एसके भूइ आदि मौजूद थे.