14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्म विश्वास बढ़ायेगा क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप-2013

बोकारो: क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप-2013 स्कूली बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ायेगा. तीन दिवसीय कैंप का आयोजन सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में होगा. 28 सितंबर से शुरू कैंप का समापन 30 सितंबर की शाम रंगारंग सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा. शिविर के दौरान बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जायेगा. इस दौरान कई तरह […]

बोकारो: क्रिश्चियन ग्रोथ कैंप-2013 स्कूली बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ायेगा. तीन दिवसीय कैंप का आयोजन सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में होगा. 28 सितंबर से शुरू कैंप का समापन 30 सितंबर की शाम रंगारंग सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा. शिविर के दौरान बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जायेगा.

इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होंगी. शिविर में कुल 120 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिसमें पेंटीकॉस्टल के साथ-साथ चास-बोकारो के अन्य स्कूलों के बच्चे भी शामिल होंगे. इसमें छठी से 12 वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. स्कूल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद ने बताया कि शिविर में तीन दिनों तक बच्चे अपना सभी काम स्वयं करेंगे. स्वावलंबन का यह पाठ उनमें आत्म विश्वास पैदा करेगा. ऐसे शिविर से बच्चों में नेतृत्व विकसित होता है और व्यक्तित्व आकार ग्रहण करता है.

पानी टैंक का उद्घाटन
बोकारो:उज्जीवन फाइनेंसियल सर्विसेस प्राइवेट लि ने सामाजिक दायित्व के तहत शनिवार को नया मोड़ स्थित बोकारो बस स्टैंड परिसर में पानी टैंक का उद्घाटन नप अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने किया. श्रीमती भालोटिया ने कहा कि राहगीरों को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म है. मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक कौशल किशोर, विकास कुमार साव, अभिषेक सिंह, शाखा प्रबंधक अजय पंडित, राजेश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें