7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिद्वंद्वी कोई नहीं, सब सहयोगी : संतोष

बोकारो: नगर निगम चुनाव में मेरा प्रतिद्वंद्वी कोई नहीं. उलटा दूसरे प्रत्याशी मेरी राह आसान बना रहे हैं. जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. यह कहना है मेयर पद के उम्मीदवार संतोष कुमार का. कहा : चास के विकास के लिए विजन की जरूरत है. आज तक जो भी योजनाएं लागू हुई, उसमें विजन […]

बोकारो: नगर निगम चुनाव में मेरा प्रतिद्वंद्वी कोई नहीं. उलटा दूसरे प्रत्याशी मेरी राह आसान बना रहे हैं. जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. यह कहना है मेयर पद के उम्मीदवार संतोष कुमार का. कहा : चास के विकास के लिए विजन की जरूरत है. आज तक जो भी योजनाएं लागू हुई, उसमें विजन की कमी रही है. इसी कारण ज्यादा समय लगने के बाद भी योजनाएं फलीभूत नहीं हो सकी. वहीं जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने चास की हमेशा अनदेखी की.
फुटपाथ दुकानदार व व्यवसायियों को विशेष सुविधा : श्री कुमार ने कहा : फुटपाथ दुकानदार व व्यवसायी वर्ग को विशेष सुविधा दी जायेगी. एक रणनीति के तहत फुटपाथ दुकानदारों की समस्या को दूर करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा. व्यवसाय का अनुकूल माहौल तैयार किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा : नगर निगम क्षेत्र में शामिल नये गांव में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा व चिकित्सा जैसे बुनियादी सुविधा मुहैया करवायी जायेगी. एक विशेष टीम बना कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. चास में 24 घंटे बिजली व पानी की आपूर्ति होगी.
मास्टर प्लान से होगा चास का विकास
श्री कुमार ने कहा : चास के विकास के लिए मास्टर प्लान की जरूरत है. सड़क की चौड़ाई कितनी हो, जिससे रफ्तार भी बढ़े व दुकान भी स्थिर रहे, बिजली का तार घर तक पहुंचाने में सौंदर्यता का ख्याल, मेन रोड में इको फ्रेंडली शौचालय की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार जैसी योजनाओं के लिए मास्टर प्लान की आवश्यकता है. योजना पूरी तरह से तैयार है. चुनाव बाद मास्टर प्लान की विजनरी बढ़ाने के लिए समाज के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्ध लोगों की राय ली जायेगी, ताकि विकास धरातल तक पहुंचे.
नीबू पानी के सहारे प्रचार
श्री कुमार ने कहा : हर दिन पांच से छह वार्ड में जनसंपर्क करने की कोशिश होती है. सुबह पांच बजे से ही दौरा शुरू हो जाता है. अपने साथ नीबू पानी का घोल रखता हूं. कहा : हम सिर्फ सात लोग ही दौरे पर निकलते हैं, पर स्थानीय लोगों के साथ चलने से टीम बढ़ कर 20-25 लोगों का बन जाती है. कहा : दोपहर का भोजन घर में होता है, बाकी का सहारा नीबू पानी.. हर दिन सिर्फ चार से पांच घंटे ही सो पाता हूं. जनता के बीच जाने के बाद न नींद आती है, न भूख लगती है.
प्रोफाइल
नाम : संतोष कुमार, व्यवसायी
पत्नी : सुधा देवी, गृहिणी
शिक्षा : इंटर, रणविजय इंटर कॉलेज- चास
स्वस्थ व पर्यावरण संरक्षण संस्थान, अपना परिवार सेवा संस्थान, नशा मुक्ति अभियान जैसी सामाजिक संस्थाओं व कार्यो से जुड़ कर हमेशा समाज की सेवा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें