बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पर्क को लेकर पर्क कमेटी की तीसरी बैठक शुक्रवार को नयी दिल्ली में हुई. इसमें पर्क पर बात नहीं बनी. सेल प्रबंधन की ओर से 46 प्रतिशत पर्क देने की बात कही गयी. लेकिन साथ ही यह भी कहा गया पानी-बिजली में सब्सिडी लगेगा.
प्रबंधन की ओर से नाइट शिफ्ट एलाउंस 90 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये, कार का दो हजार से बढ़ाकर ढाई हजार, स्कूटर का एक हजार से बढ़ाकर डेढ़, कैंटीन का 32 रुपये से बढ़ाकर 38 रुपये कर देने का प्रस्ताव दिया गया. यूनियन नेताओं ने इसका विरोध किया. बैठक गहमा-गहमी के बीच देर रात बेनतीजा समाप्त हो गयी.