बोकारो: नया गरगा पुल का निर्माण कार्य एक बार फिर जल्द शुरू होने वाला है. इसके लिए री-टेंडर की भी गुंजाइश नहीं है. पुल निर्माण का काम पुरानी कंपनी एचएससीएल ही करेगी, इसकी पूरी संभावना है. पथ निर्माण विभाग और एचएससीएल के बीच का विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है. इस बाबत सीएम हेमंत सोरेन ने खुद पहल की है.
पुल निर्माण को लेकर बोकारो झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला है. प्रतिनिधिमंडल में पीएन पांडेय, बसंत सोरेन और मुकेश सिंह शामिल थे. इसके बाद सरकार हरकत में आयी.
पथ निर्माण विभाग के साथ 29 अगस्त को हुई बैठक में सीएम ने काफी देर तक गरगा पुल पर चर्चा की. बीच का रास्ता निकालने को कहा गया. निर्माण कार्य को लेकर सीएम ने विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा को सकारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिये.