छेड़खानी की शिकार महिला बैंक कर्मी भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है. महिला के आवेदन पर सेक्टर 12 न्यू पुलिस लाइन निवासी सूरज प्रताप सिंह व सोनू तिवारी को अभियुक्त बनाया है. दोनों युवक पुलिस कर्मी के पुत्र हैं. महिला बैंक कर्मी ने बताया है कि वह टेंपो से बैंक आती-जाती है. गत छह माह से उक्त दो युवक रास्ते में बाइक से पीछा करते हैं और गंदी बातें करते हैं.
शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे महिला कर्मी जब टेंपो से अपने आवास के पास उतरी. इसी दौरान दोनों युवकों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर छेड़खानी किया. विरोध करने पर हाथ पकड़ कर गंदी हरकत की. शोर मचाने पर दोनों भाग गये. कुछ देर बाद दोनों युवक महिला के घर में आये और उसकी माता के साथ गाली-गलौज कर धमकी देकर चले गये. घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दी. पुलिस ने छापामारी कर सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.