बालीडीह: रेलवे गोल मार्केट श्री रामदूत हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री हनुमत् महायज्ञ बुधवार को शुरू हुआ. कलश यात्र निकाली गयी. इसमें 1251 महिलाएं शामिल हुई.
कलश यात्र हनुमान मंदिर से निकल कर स्टेशन, टेम्पल कॉलोनी, विधान चौक होते हुए बालीडीह कॉलोनी के हनुमान मंदिर पहुंची. यहां कलश में जल लेकर एनएच 320 से पेट्रोल पंप, गोविंद मार्केट, बियाडा दुर्गा मंदिर परिक्रमा कर कुर्मीडीह से यज्ञ मंडप में रखा गया. 13 अपैल को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
प्रतिदिन शाम को यहां प्रवचन होगा. आकाशवाणी व दूर्शन के रामकथा वाचक प्रवचन करेंगे. कलश यात्र के दौरान परमानंद साह, नवल किशोर शुक्ला, मनोज सिंह, रंजीत वर्मा, शिवजी शर्मा, नीरज शर्मा, निराला शर्मा, दूधनाथ साह, विद्या सागर प्रसाद, एपी सिंह, एसपी सिंह, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुशील सिंह, रंधीर कुमार, लक्खी, गब्बर आदि मौजूद थे.