बोकारो: बोकारो जिले की सभी दवा दुकानें (एआइओसीडी) 10 मई को बंद रहेंगी. यह जानकारी बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बोकारो के सचिव सुजीत चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि दवा दुकानदारों के मुनाफा में कोई फेरबदल नहीं करने, फार्मेसी एक्ट 1948 में समुचित संशोधन करने, दवा संशोधन कानून 2008 में पुन: संशोधन व दवा व्यवसाय में एफडीआइ लागू नहीं करने की मांग है.
बंद को एचएन दुबे, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, सुभाष चंद्र मंडल, सह सचिव निसार आलम, उपाध्यक्ष एबी दुबे, संगठन सचिव रंजीत जायसवाल, उमेश सिंह, जगदीश प्रसाद, सुमंत पांडेय आदि ने समर्थन किया है.