बोकारोः सेक्टर 12 स्थित बघरायबेड़ा के एक आवास में 18 वर्षीया नौकरानी के साथ बलात्कार की घटना हुई. पीड़िता पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मांगा बाजार की है. गत तीन वषों से युवती सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही है. घटना रविवार के शाम की है. पहले पंचायत में मामले को सलटाने का प्रयास हुआ.
बात नहीं बनने पर स्थानीय थाना को सूचना दी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सतनपुर निवासी युवक राम किशन बाउरी को अभियुक्त बनाया गया है. बघरायबेड़ा से काम कर युवती घर लौट रही थी. राम किशन बाउरी व पूका बाउरी ने युवती को अकेली देख बाइक रोक दी. घर पहुंचाने की बात कह राम किशन बाउरी ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया. सतनपुर स्थित हाई स्कूल ले जाकर राम किशन ने शौचालय में युवती के साथ दुष्कर्म किया.
शोर गुल सुन कर मौके पर गणोश बाउरी पहुंचा. उसने भी शोर मचाया, तो दूसरे लोग भी वहां पहुंच गये. सभी ने मिल कर राम किशन की पिटाई की. इस दौरान अचानक वह हाथ छुड़ा कर अपने मित्र के साथ बाइक से फरार हो गया.