बोकारो: बीएसएल व ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन, मजदूर यूनियन का चुनाव, नगर सेवा भवन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को जल्द नियोजन देने व विस्थापितों को नियोजन तथा रोजगार की गारंटी आदि मांगों को लेकर रविवार को युवा मजदूर संघ की बैठक सेक्टर दो ए स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अनिरुद्ध राय ने की.
यूनियन के महासचिव विजय कुमार ने कहा : मांगों पर प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया, तो मजदूर उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि मजदूरों को जागरूक करने के लिए हर सेक्टर में नुक्कड़ सभा की जायेगी. मौके पर जीएस सिंह, प्रवीण कुमार, उमेश पांडेय, रमेश कुमार, कमलेश कुमार, आरजी शर्मा, सुशील कुमार, एम प्रसाद, आरजी श्रीवास्तव, बीडी सिंह, अमरेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.