बोकारो: नगर के सेक्टर 12 सी निवासी युवती आरती कुमारी उकरीद निवासी अपने प्रेमी सफीउल्लाह के साथ विवाह कर बोकारो लौट आयी है. सफीउल्लाह ने शनिवार को अदालत मे आत्मसर्मपण कर दिया. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में चास जेल में बंद है. सोमवार को आरती कुमारी अपने ससुराल पक्ष के सदस्यों के साथ सेक्टर चार थाना पहुंची.
उसने पुलिस को बताया : वह अपनी मरजी से अपने प्रेमी सफीउल्लाह के साथ 17 अगस्त को कोलकाता चली गयी थी. यहां कोर्ट मैरिज करने के बाद वह पति के साथ बोकारो आयी है.
आरती ने अपने पति के साथ उसके घर मे रहने की इच्छा जतायी. पुलिस ने युवती का बयान न्यायालय में कलमबद्ध कराया. कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद युवती को उसकी इच्छा पर पति के घर भेज दिया गया. घटना के बाद आरती के दादा ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सफीउल्लाह व अन्य को अभियुक्त बनाया था. मामले में सफीउल्लाह व उसके पिता न्यायिक हिरासत में चास जेल में बंद हैं. युवती ने प्राथमिकी झूठा बताया है.