बोकारो: सिंगापुर भ्रमण रोमांचित था. वहां की साफ -सफाई व अनुशासन ने काफी प्रभावित किया. हम भी सिंगापुर की तरह भारत को बनायेंगे. इसी संकल्प के साथ हम वापस लौटें है.
ये कहना है सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के विद्यार्थियों का. वह सोमवार को स्कूल परिसर में सिंगापुर भ्रमण का अनुभव बता रहे थे.
स्कूल के 13 विद्यार्थी रिया श्रीवास्तव, सृति सिंह चौहान, सृकृति, तान्या बचन, विशाखा, अंकुर झा, चंदन अधिकारी, रंदीप सिंह, हरिकृष्णा येलचुरी, पलक कपुर, शुभज्योति घोष, कुमार शुभम आनंद निदेशक डॉ डीएन प्रसाद, प्राचार्या रीता व प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल प्रसाद के साथ सिंगापुर भ्रमण पर गये थे.