बोकारो: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी नगर लोकल कमेटी के आह्वान पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन की ओर से बीएसएल प्रशासनिक भवन के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार ने की. कहा : केंद्र व राज्य सरकार की नीति से मजदूर, किसान, खुदरा दुकानदार सभी परेशान हैं. उनकी नीति जनता विरोधी है. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेचने की साजिश चल रही है.
नेताओं ने कहा : मजदूरों के वेज रिवीजन में टाल मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. विस्थापितों व सेवानिवृत्त कर्मियों को धोखा देने का काम किया जा रहा है.
जिला मंत्री पंचानंद महतो, राजेंद्र प्रसाद यादव, स्वयं पासवान, पीके पांडेय ने सेवानिवृत कर्मियों के लिए लाइसेंस व लीज आवास योजना शुरू करने, आवासों का अनुरक्षण करने, विस्थापितों को मुआवजा व नौकरी की गारंटी लेने की बात कही. मौके पर दर्जनों ठेका श्रमिक, खुदरा दुकानदार आदि मौजूद थे.