बोकारो: बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार की रात एसोसिएशन कार्यालय में हुई. इसमें बोकारो प्रबंधन द्वारा लीज नवीकरण के मद में लाखों रुपये की मांग पर बोकारो प्रबंधन को दिये गये पत्र और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से हुई बैठक के बाद प्रगति पर विचार किया गया.
बैठक में प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने की बात सामने आयी. वहीं विवश होकर आंदोलन की रणनीति तैयार हुई. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नौ से 15 सितंबर तक सभी सेक्टरों व सेंटर मार्केट में संपर्क अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सेक्टर प्रभारी नियुक्त किये गये. सेक्टर एन, दो व तीन के केके सिंह, सेक्टर चार, लक्ष्मी मार्केट के आरपी चौधरी, जगदीश चौधरी, एके राय, अनिल त्रिपाठी, प्रकाश कोठारी, अनिल सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, सेक्टर पांच व छह के भैया प्रीतम, सेक्टर आठ व नौ के राजेंद्र विश्वकर्मा, सेक्टर 12 के जीवन कुमार को प्रभारी बनाया गया है.
22 सितंबर को प्लॉट धारियों का समागम : 22 सितंबर को बोकारो महानगर के सभी प्लॉटधारियों का विशाल समागम करने का निर्णय लिया गया. इसमें आंदोलन का आगाज होगा. बैठक में अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, महामंत्री आरपी चौधरी, भइया प्रीतम, एके राय, मनोज कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र शर्मा, आरडी सिंह, जगदीश चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, रामचंद्र सिंह आदि मौजूद थे.