बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल के निर्माणाधीन पावर प्लांट में कार्यरत विभिन्न कंपनियों के ठेका मजदूरों ने शुक्रवार को दूसरे दिन प्लांट का गेट जाम किया. इस दौरान अधिकारियों व कर्मियों को अंदर आने से रोका गया. आंदोलन के कारण प्लांट का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है. ठेका मजदूर प्रबंधन द्वारा गेट पास नवीकरण के लिए एनओसी मांगने का विरोध कर रहे हैं.
आज सुबह छह बजे से प्लांट गेट पर आंदोलन का नेतृत्व इमरान अंसारी, डब्बू रवानी, संमोष पाठक आदि कर रहे थे. मजदूरों का कहना था कि पिछले 10 दिनों से गेट पास नवीकरण के लिए जमा है.
लेकिन प्रबंधन द्वारा गेट पास नवीकरण के लिए एनओसी मांगा जा रहा है. जल्द इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो प्लांट का गेट बेमियादी जाम कर दिया जायेगा. इधर, कंपनी अधिकारियों के अनुसार प्रबंधन के मौखिक आदेश के तहत गेट पास नवीकरण के लिए एनओसी की मांग की गयी है.