मृतक के शव को चास अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार साढ़े चार बजे अहले सुबह टाटा एस (छोटा हाथी) मालवाहक वाहन संख्या जेएच09एम/9027 जयपुर से चास की ओर आ रहा था. विपरीत दिशा आ रहे किसी अज्ञात वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. इस वजह से छोटा हाथी में सवार तीन व्यक्ति में से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
मृतक की पहचान कसमार थाना अंतर्गत बासुरिया गांव का सरयू महतो उम्र 42 वर्ष का रहने वाला बताया गया. घायलों की पहचान महेश्वर महतो उर्फ छोटू ( 37 वर्ष) तेलीडीह चास व महावीर किस्कू (28 वर्ष) गोमो के रूप में की गयी. सुबह में और सुनसान जगह पर हुई दुर्घटना में घायलों को इलाज कराने में देर हो गयी. पुलिस को भी खबर देर से मिली. जख्मी महेश्वर महतो का बायां पैर गाड़ी में दबकर कट गया. इस कारण काफी रक्त स्नव हुआ. वहीं महावीर किस्कू को भी अंदरूनी चोट लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मृतक के दामाद पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के अनिल चंद्र महतो ने मृतक की पहचान की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.