चासः चास थाना क्षेत्र में सोलागीडीह गांव स्थित तालाब में डूब जाने से दो स्कूली छात्र की मौत हो गयी. एक अन्य छात्र की स्थिति गंभीर है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार शिवपुरी कॉलोनी रोड निवासी तेजनारायण साव का पुत्र राजा उर्फ हिमांशु, कृष्णापुरी निवासी अघनू रविदास का पुत्र अभिषेक कुमार, पटेल नगर निवासी उमाशंकर चौबे के पुत्र पवन कुमार व राहुल कुमार चौबे रविवार की शाम करीब चार बजे सोलागीडीह तालाब स्नान करने पहुंचे. सभी बच्चों की उम्र 13 से 14 के बीच है. स्नान करने के क्रम में तीन बच्चे तालाब में डूब गये. पवन कुमार ने अपने भाइ व साथियों को डूबते देखा तो शोर मचाते हुए घर भागा. शोर सुन कर ग्रामीण तालाब की ओर भागे. चास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
कुछ ग्रामीण तालाब में उतरे और डूब गये छात्रों की खोजबीन करने लगे. पहले राहुल चौबे उनके हाथ लगा. उसकी हालत गंभीर थी. उसे अस्पताल भेजा गया. इसके बाद अन्य छात्रों को खोजने के लिए क्रेन मंगाया गया. तालाब के पानी में डूब गये जलापूर्ति योजना के दो पाइप को बाहर निकाला गया. इसके बाद राजा और अभिषेक कुमार का शव मिला. अभिषेक ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल चास व राजा जीजीपीएस चास का छात्र था.शव को स्थानीय अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.