23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की सुस्ती से निजी विद्यालयों की चांदी

बोकारो: बोकारो डीसी के निर्देश के बावजूद शहर के स्कूलों में आरटीइ का अनुपालन नहीं हो रहा है. वहीं दर्जनों शिकायतों की जांच के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने भी कट ऑफ डेट बुधवार को भी रिपोर्ट नहीं सौंपी. इधर, रिपोर्ट के अभाव में नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर किसी […]

बोकारो: बोकारो डीसी के निर्देश के बावजूद शहर के स्कूलों में आरटीइ का अनुपालन नहीं हो रहा है. वहीं दर्जनों शिकायतों की जांच के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने भी कट ऑफ डेट बुधवार को भी रिपोर्ट नहीं सौंपी. इधर, रिपोर्ट के अभाव में नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है. वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन तरह-तरह से अभिभावकों पर दबाव बना कर जल्दी से जल्दी तमाम तरह के फी जमा करवा रहे हैं.
करोड़ों के राजस्व का नुकसान
गौरतलब है कि आरटीइ का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. जिन स्कूलों ने टेस्ट लेकर नर्सरी व अन्य शुरुआती कक्षाओं में एडमिशन लिया है, उससे प्रति छात्र 25 हजार रुपये दंड वसूलने का प्रावधान है. वहीं जिन स्कूलों ने प्रपत्र एक नहीं भरा है, उनसे पहली बार एक लाख रुपये व उसके बाद प्रतिदिन 10 हजार रुपये वसूलने का प्रावधान है.
परिवहन में भी नहीं हो रहा सुरक्षा मानकों का अनुपालन
बोकारो डीसी के निर्देशानुसार परिवहन पदाधिकारी द्वारा 31 स्कूलों को परिवहन में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर नोटिस दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद स्थिति जस की तस है. बुधवार को भी बोकारो डीटीओ जयदीप तिग्गा ने कई स्कूल बसों की जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं पायी गयीं. मालूम हो कि स्कूलों में कई छोटे वाहन भी अनाधिकृत तरीके से बच्चों को ढोते हैं.
पूरी हो चुकी है जांच, जल्द सौपेंगे रिपोर्ट : डीडीसी
स्कूलों की जांच का काम पूरा हो चुका है. हालांकि रिपोर्ट तैयार करने में कुछ समय जरूर लगा है, लेकिन जल्द रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. उसके बाद उपायुक्त स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.
अरविंद कुमार,
डीडीसी सह जांच कमेटी के अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें