10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगरेजों का कानून लाना चाहती है सरकार : मेहता

बोकारो. 1894 के अंगरेजों की भूमि अधिग्रहण कानून को भाजपा सरकार लागू करना चाहती है. यह बात भाकपा नेता सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कही. बुधवार को सेक्टर-12 स्थित भाकपा बोकारो जिला प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव के आवास में सीपीआइ, राजद, सीपीएम, एसयूसीआइ, जेवीएम, मासस की संयुक्त बैठक में वे बोल रहे थे. […]

बोकारो. 1894 के अंगरेजों की भूमि अधिग्रहण कानून को भाजपा सरकार लागू करना चाहती है. यह बात भाकपा नेता सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कही.

बुधवार को सेक्टर-12 स्थित भाकपा बोकारो जिला प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव के आवास में सीपीआइ, राजद, सीपीएम, एसयूसीआइ, जेवीएम, मासस की संयुक्त बैठक में वे बोल रहे थे. इस दौरान चार मई को विपक्षी दलों की ओर से झारखंड बंद को सफल बनाने पर चर्चा हुई.

29 मई को सेक्टर- 3 में मजदूरों का सम्मेलन : श्री मेहता ने कहा : बंद के दौरान जैनामोड़, बालीडीह, नया मोड़ में एनएच व बोकारो स्टेशन में ट्रेनों का आवागमन रोक दिया जायेगा. बेरमो में कोयला ट्रांसपोर्टिग को भी बाधित किया जायेगा. कहा : 29 मई को सेक्टर तीन स्थित एटक कार्यालय मैदान में मजदूरों को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के बारे में बताया जायेगा. राजेंद्र यादव, बीके पांडेय, पंचानन महतो, आफताब आलम, सुजीत घोष, बैद्यनाथ महतो, अवधेश सिंह यादव, मोहन चौधरी, बीडी प्रसाद व अन्य बैठक में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें