बोकारो. जिला साक्षरता समिति द्वारा सेक्टर 12 में चलाया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को समाप्त को गया. इस दौरान चार प्रखंड के लगभग 152 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण मिला. समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीआरडीए निदेशक राजेश राय व विशिष्ट अतिथि डीइओ धर्मदेव राय थे.
श्री राय ने कहा : साक्षरता समिति बोकारो में बहुत अच्छा कार्य कर रही है. प्रशिक्षक आम लोगों को साक्षर बनाने के साथ-साथ स्वावलंबी बनाएं व उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दें. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर साक्षरता कर्मियों से बीएलओ व स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा.
डीइओ ने प्रशिक्षकों को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराया. इस दौरान बेरमो के बीपीएम नवीन पांडेय, चास से सीआरपी पीएन तिवारी, जरीडीह से अमित महतो, चंदनकियारी से साधन माहथा, जिला समन्वयक चंदन कुमार दास व रोहित गोराईं आदि मौजूद थे.