बोकारो: रैन बसेरा, सेक्टर-1 में बुधवार को रोटरी बोकारो की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में 40 रिक्शावालों को मच्छरदानियां दी गयीं.
कार्यक्रम के दौरान यूनियन बैंक की सेक्टर-4 शाखा के मुख्य प्रबंधक और रोटेरियन धरमपाल व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रशासनिक भवन शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार ने रिक्शावालों के लिए सस्ते ब्याज पर उपलब्ध ऋण और बीमा सुविधाओं की जानकारी दी.
कहा : जानकारी के सही उपयोग से रिक्शावालों का जीवन स्तर सुधर सकता है. रोटरी बोकारो की ओर से पूर्व गवर्नर अनिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष पी ए जकारिया, सोहन लाल शर्मा, अशोक जैन, विनोद भंडारी, प्रदीप नारायण, बी एस जायसवाल, भावी अध्यक्ष चंद्रिमा रे, सचिव मन्नु श्रीवास्तव, सदस्य अनिल त्रिपाठी, अशोक केडिया, दलजीत छाबड़ा, विवेक कक्कड़, डॉ जॉन ल्यू, डॉ कुमार राजदीप, शीला जायसवाल, नरेश लोधा, संध्या राज शामिल हुए.