इसमें लाभुक गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग ही हैं. लाभुकों की सूची वेबसाइट पर जारी करने की कार्रवाई चल रही है. बुधवार तक इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. इसमें अंत्योदय योजना के लाभुक भी शामिल किये गये हैं.
Advertisement
2.50 लाख परिवार खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में
बोकारो: बोकारो जिला में लगभग 2.50 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ मिलेगा. खाद्य सुरक्षा बिल के तहत सिर्फ उन्हें ही ई-राशन कार्ड मिलेगा, जिसका चयन नये सिरे से किया गया है और उन्हें ही खाद्य सुरक्षा कानून का भी लाभ मिलेगा. लाभुकों का चयन सामाजिक, आर्थिक व जातीय गणना 2011 के आधार […]
बोकारो: बोकारो जिला में लगभग 2.50 लाख परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ मिलेगा. खाद्य सुरक्षा बिल के तहत सिर्फ उन्हें ही ई-राशन कार्ड मिलेगा, जिसका चयन नये सिरे से किया गया है और उन्हें ही खाद्य सुरक्षा कानून का भी लाभ मिलेगा. लाभुकों का चयन सामाजिक, आर्थिक व जातीय गणना 2011 के आधार पर किया गया है.
सत्यापन व फार्म भरने का काम कर रहे बीएलओ
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत चयनित लाभुकों का सत्यापन व ई-राशन कार्ड बनाने के लिए फार्म भरने का कार्य बीएलओ को दिया गया है. इसके लिए उन्हें प्रति फॉर्म 11 रुपये दिया जा रहा है. इसमें जेरोक्स का चार्ज भी सम्मिलित है. फॉर्म में लाभुक का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या व मोबाइल नंबर आदि जानकारियां उपलब्ध होंगी.
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
वैसे परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता हो.
पांच एकड़ सिंचिंत भूमि वाला परिवार.
चारपहिया वाहन वाले परिवार
पक्की दीवार, छत सहित, तीन कमरों का मकान वाला परिवार
एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन रखने वाले परिवार
परिवार का कोई सदस्य, आयकर, सेवाकर व वाणिज्य कर का भुगतान करता हो तो.
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत नया ई-राशन कार्ड बनाया जायेगा. वहीं इसके बाद पूर्व में बना राशन कार्ड 30 जून को स्वत: समाप्त हो जायेगा. ई-राशन कार्ड के लिए बीएलओ सत्यापन व फार्म भरने की कार्रवाई कर रहे हैं.
राजेश राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement