चास: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व नैरपाप कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाना है. इसके लिए सभी पर्यवेक्षकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी तभी सही लाभुकों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ दिया जा सकता है. वहीं मतदाता परिचय पत्र व आधार नंबर को एक साथ जोड़ने से ही मतदाता सूची से फर्जी नाम हटाने में सफलता मिलेगी. यह कहना है चास एसडीएम श्याम नारायण राम का. वह सोमवार को अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खाद्य सुरक्षा अधिनियम व नैरपाप कार्यक्रम का समीक्षा करते हुए बोल रहे थे.
कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुक चयन व सत्यापन की जिम्मेवारी बीएलओ को दी गयी है. लेकिन काम का निगरानी करने की जिम्मेवारी पर्यवेक्षकों पर है.
साथ ही नैरपाप कार्यक्रम में तेजी लाने की जरूरत है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग गंभीर है. मौके पर बोकारो व चंदनकियारी विस क्षेत्र के सभी पर्यवेक्षक मौजूद थे.