10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में जमा हो रहा कूड़ा

बोकारो: एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के मामले में स्वास्थ्य सचिव के विद्या सागर गंभीर है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जहां-जहां एएनएम ट्रेनिंग सेंटर नहीं खुल पाया है, उन जिलों में 15 दिनों के अंदर सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही जिन जगहों पर भवन बन गया है. वहां जल्द ही पढ़ाई शुरू करें. […]

बोकारो: एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के मामले में स्वास्थ्य सचिव के विद्या सागर गंभीर है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जहां-जहां एएनएम ट्रेनिंग सेंटर नहीं खुल पाया है, उन जिलों में 15 दिनों के अंदर सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही जिन जगहों पर भवन बन गया है. वहां जल्द ही पढ़ाई शुरू करें.

बोकारो के कैंप दो में तीन साल से चार करोड़ की लागत से एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बनकर तैयार है, लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि यहां 15 दिनों के अंदर पढ़ाई शुरू हो पायेगी. मामले में बोकारो के सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह भी मानते हैं कि जब तक सरकार की ओर से प्राचार्य, प्रशिक्षक सहित अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. सेंटर शुरू नहीं हो पायेगा.

कैंपस में जमा हो रहा कूड़ा : भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेक ओवर भी कर लिया गया है. इसके बाद भी अब तक सरकार की उदासीनता के कारण उसका उपयोग नहीं हो रहा है. देख-रेख के अभाव में ट्रेनिंग सेंटर कैंपस में कूड़ा जमा हो रहा है. कुछ कमरों में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सहिया व सेविकाओं का प्रशिक्षण भी समय-समय पर दिया जाता है. सेंटर शुरू नहीं होने के कारण बोकारो की युवतियों को एएनएम के प्रशिक्षण के लिए धनबाद जाना होता है.
तत्कालीन मंत्री ने 2011 में किया था शिलान्यास
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भवन का सभी काम पूरा हो चुका है. अन्य संसाधन के अलावा प्राचार्य, प्रशिक्षक सहित अन्य कर्मचारी की पदस्थापना नहीं होने के कारण सेंटर शुरू नहीं हो पा रहा. प्रशिक्षण भवन में एक एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, 50 नर्सो के रहने के लिए 50 बेडों के कई कमरे, वार्डेन के रहने के लिए कमरा, प्रशिक्षण देने वाले टीचरों के रहने की व्यवस्था उपलब्ध है.
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बन कर तैयार है. भवन को टेकओवर भी कर लिया गया है. मैं लगातार सरकार को पत्र लिख रहा हूं. जब तक सरकार की ओर से प्राचार्य, प्रशिक्षक सहित अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. सेंटर शुरू नहीं हो पायेगा. इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होने की पूरी संभावना है. डॉ एसबीपी सिंह, सिविल सजर्न, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें