दूसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मौजूद बिहार के शिशुपाल सिंह, ओड़िशा के भारत भूषण, अध्यक्ष सुभाष नेत्रगांवकर ने लोक नायक जय प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डाला. आम लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया.
संयोजक अजरुन कुमार ने कहा : मैंने संकल्प लिया है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्रयात्र अभियान चलाऊंगा. इसके तहत 2012 से सिताबदियारा से मैंने पदयात्र शुरू की. वर्ष 2025 तक संपूर्ण भारत की पदयात्र करना मेरा लक्ष्य है. इसके तहत आम लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है. मौके पर श्याम मुरारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एसके सिन्हा, एसपी वर्मा, बीबी सिंह, उदय नारायण सिंह, दिनेश्वर प्रसाद, रामदेव विश्वकर्मा, अनिल कुमार दत, आरसी राय, अजीत कुमार सिन्हा, विनय कुमार, ओपी शाही, बीएन सिंह, गणोश विश्वकर्मा, मनोज कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, आरएन सिंह, ज्योति प्रकाश, सुनीता मुरारी, रजनी प्रभा सिन्हा, शीला वर्मा, चंद्रमणी देवी आदि मौजूद थे.