21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय संपूर्ण क्रांति पदयात्र समिति का प्रशिक्षण संपन्न

बोकारो: सेक्टर छह स्थित आर्य समाज मंदिर के ऋषि भवन में सोमवार को राष्ट्रीय संपूर्ण क्रांति पदयात्र समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. मौके पर समिति सदस्यों ने समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता संस्थापक व संयोजक अजरुन कुमार ने किया. समिति के सदस्यों के बीच समित का संविधान तैयार किया गया. इसका पंजीकरण […]

बोकारो: सेक्टर छह स्थित आर्य समाज मंदिर के ऋषि भवन में सोमवार को राष्ट्रीय संपूर्ण क्रांति पदयात्र समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. मौके पर समिति सदस्यों ने समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता संस्थापक व संयोजक अजरुन कुमार ने किया. समिति के सदस्यों के बीच समित का संविधान तैयार किया गया. इसका पंजीकरण सोसाइटी एक्ट के तहत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रथम चरण में बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गयी.

दूसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मौजूद बिहार के शिशुपाल सिंह, ओड़िशा के भारत भूषण, अध्यक्ष सुभाष नेत्रगांवकर ने लोक नायक जय प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डाला. आम लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया.

संयोजक अजरुन कुमार ने कहा : मैंने संकल्प लिया है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्रयात्र अभियान चलाऊंगा. इसके तहत 2012 से सिताबदियारा से मैंने पदयात्र शुरू की. वर्ष 2025 तक संपूर्ण भारत की पदयात्र करना मेरा लक्ष्य है. इसके तहत आम लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना है. मौके पर श्याम मुरारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एसके सिन्हा, एसपी वर्मा, बीबी सिंह, उदय नारायण सिंह, दिनेश्वर प्रसाद, रामदेव विश्वकर्मा, अनिल कुमार दत, आरसी राय, अजीत कुमार सिन्हा, विनय कुमार, ओपी शाही, बीएन सिंह, गणोश विश्वकर्मा, मनोज कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव, आरएन सिंह, ज्योति प्रकाश, सुनीता मुरारी, रजनी प्रभा सिन्हा, शीला वर्मा, चंद्रमणी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें