गिरिडीह के बक्सीडीह रोड, कांग्रेस कार्यालय के पास रहने वाले अमित विश्वकर्मा व गिरिडीह जिले के थाना मुफस्सिल, ग्राम बालूडिंगा निवासी मोहम्मद मिनाज अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है. रोजगार के लिए धनंजय ठाकुर ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से पिक अप वैन (जेएच10एएफ-6812) फाइनेंस कराया था. वैन से मुनाफा नहीं हुआ. वह घाटा में चलने लगा.
Advertisement
धोखाधड़ी कर पिक अप वैन हड़प लिया
बोकारो: चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत ग्राम मानपुर निवासी युवक धनंजय ठाकुर से कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर उसका पिक अप वैन हड़प लिया है. घटना की प्राथमिकी युवक ने अमलाबाद ओपी में दर्ज करायी गयी है. गिरिडीह के बक्सीडीह रोड, कांग्रेस कार्यालय के पास रहने वाले अमित विश्वकर्मा व गिरिडीह जिले के थाना मुफस्सिल, […]
बोकारो: चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत ग्राम मानपुर निवासी युवक धनंजय ठाकुर से कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर उसका पिक अप वैन हड़प लिया है. घटना की प्राथमिकी युवक ने अमलाबाद ओपी में दर्ज करायी गयी है.
किस्त जमा करने का आश्वासन देकर लिया था वैन : इसी बात का फायदा उठा कर अभियुक्त धनंजय के पास आये. फाइनेंस कंपनी का किस्त प्रति माह 16 हजार 500 रुपये जमा करने का भरोसा दिलाया. अभियुक्तों के झांसा में आकर धनंजय ने कोर्ट में एग्रीमेंट कर अपना पिक अप वैन अभियुक्त को दे दिया. इसके बाद छह माह बीत गया, लेकिन अभियुक्तों ने एक भी किस्त फाइनेंस कंपनी को जमा नहीं किया. धनंजय ने जब अभियुक्तों पर किस्त जमा करने का दबाव बनाया, तो अभियुक्तों ने टाल-मटोल की. इसके बाद पिक अप वैन भी गायब कर दिया. अमलाबाद ओपी पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement