14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं में गणित का प्रश्न पत्र आसान बनायेगा सीबीएसइ

बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत देने जा रहा है. बोर्ड ने सत्र 2015-16 में गणित की परीक्षा को आसान बनाने की कोशिश की है. परीक्षा पत्र के नये प्रारूप में मुश्किल सवालों के अंकों को कम किया गया है, जबकि आसान प्रश्नों के अंक बढ़ाये गये हैं. सीबीएसइ […]

बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत देने जा रहा है. बोर्ड ने सत्र 2015-16 में गणित की परीक्षा को आसान बनाने की कोशिश की है. परीक्षा पत्र के नये प्रारूप में मुश्किल सवालों के अंकों को कम किया गया है, जबकि आसान प्रश्नों के अंक बढ़ाये गये हैं.

सीबीएसइ ने अपने नए सत्र के लिए क्लास 9 से 12वीं तक के पाठ्यक्र म को जारी कर दिया है. गणित के प्रश्न पत्र के नए प्रारूप में सबसे ज्यादा कठिन माने जाने वाले सवालों की संख्या पांच से घटाकर चार कर दी है. पिछले सत्र के प्रश्न पत्र प्रारूप में जहां ऐसे सवाल 21 अंक के थे, वहीं नये सत्र में छात्रों को राहत देते हुए इन मुश्किल सवालों के अंकों को घटाकर 15 कर दिया गया है. इसके अपेक्षाकृत आसान माने जाने वाले और समझ (अंडरस्टैंडिंग) पर आधारित प्रश्नों की संख्या को बढाकर पांच से छह कर दिया गया है.

विद्यार्थियों के लिए राहत
वर्ष 2016 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में समझ पर आधारित ऐसे प्रश्न 22 अंक के आयेंगे. पिछले सत्र की तुलना में ये छह अंक अधिक हैं. प्रश्न पत्र में सवालों की संख्या 26 ही रहेगी, लेकिन शिक्षक प्रारूप में किये बदलावों को विद्यार्थियों के लिए राहत के रूप में देख रहे हैं. बोकारो के गणित विषय से जुड़े शिक्षकों का मानना है कि बोर्ड की पहल से गणित के प्रश्न पत्र को लेकर विद्यार्थियों का टेंशन कम होगा. साथ हीं, गणित के प्रति डर कम होगा.
गणित के प्रश्न पत्र के लेकर स्टूडेंट्स काफी टेंशन में रहते हैं. सीबीएसइ ने नये सत्र से विद्यार्थियों का तनाव कम करने की पहल की है. इससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.
डॉ अशोक सिंह, प्राचार्य-चिन्मय विद्यालय सह सिटी को-ऑर्डिनेटर-सीबीएसइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें