हाल ही में कोलकाता में आयोजित एक समारोह में बीएसएल की टीम को यह पुरस्कार दिया गया़ मंगलवार को विजेता टीम के सदस्यों ने बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंधोपाध्याय से मुलाकात कर उनसे अपने अनुभव बांट़े इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय व कनीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) राजेन्द्र कुमार उपस्थित थ़े .
श्री बंधोपाध्याय ने उन्हें बीएसएल की टीम को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी़ बीएसएल की विजेता टीम में स्ट्ररल शॉप के कपूर रंजन, आईसीएफ विभाग के केके नरोनी व ओजी और सीबीआरएस के रवि कुमार सिन्हा शामिल थ़े स्पर्धा की इस श्रेणी में विभिन्न संगठनों से कुल 34 टीमों ने भाग लिया़.