बालीडीह: बोकारो रेलवे स्टेशन में आद्रा मंडल के रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई ़ इसमें समिति के पदेन अध्यक्ष सह आद्रा मंडल रेल प्रबंधक अरविंद मित्तल के समक्ष समिति के सदस्यों ने यात्री हित में कई मांग रखी. मौके पर आद्रा मंडल के कई सांसद प्रतिनिधि मौजूद थे.
श्री मित्तल ने कहा : यहां मेंटेंनेंस सुविधा की कमी है. इस कारण नयी ट्रेनों की सुविधा नहीं शुरू हो पा रही है. गरगा से पानी सप्लाई के लिए साढ़े चार किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछायी जा रही है.
बीएसएल से 11केवी लाइन प्राप्त होते ही पानी की समस्या नहीं रहेगी. बैठक में मुख्य रूप से एडिशनल डीआरएम वीपी सराफ, सीएमएस बीपी नंदा, एसडीएमइ बीके श्रीवास्तव, एसडीओएम सत्यम प्रकाश, एसडीइ अमित कंचन, एसडीएसी ज्योति कुमारी सतीजा, सीसीआइ उत्तम कुमार सहित बीएसएल अधिकारी वीआर रेड्डी, सांसद प्रतिनिधि रोहित लाल सिंह, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार रॉय, बसुदेव आचार्य के प्रतिनिधि प्रदीप रॉय, राज्यसभा सदस्य डॉ वरुण मुखर्जी के प्रतिनिधि निशिकांत मेहता आदि मौजूद थे.