14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ दसवीं का मूल्यांकन एक अप्रैल से

बोकारो: सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड की परीक्षा पिछले 26 मार्च को खत्म होने के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पटना जोन में मूल्यांकन एक अप्रैल से शुरू होगा. दस दिनों तक चलनेवाले मूल्यांकन कार्य को 10 अप्रैल तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है. पटना जोन में 10वीं […]

बोकारो: सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड की परीक्षा पिछले 26 मार्च को खत्म होने के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पटना जोन में मूल्यांकन एक अप्रैल से शुरू होगा. दस दिनों तक चलनेवाले मूल्यांकन कार्य को 10 अप्रैल तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है. पटना जोन में 10वीं बोर्ड के मूल्यांकन के लिए 60 केंद्र बनाये गये हैं.

अधिकांश परीक्षा केंद्र झारखंड में बनाये गये हैं. बिहार में पटना में 10वीं बोर्ड के 20 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, झारखंड में रांची के अलावा बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद में 10वीं बोर्ड के लिए 40 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन प्रक्रिया को जानने के लिए हेड एग्जामिनर की बैठक बोकारो में रविवार को आयोजित हुई. इसमें सीबीएसइ पटना जोन की रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी सहित मूल्यांकन केंद्र के हेड एग्जामिनर भी मौजूद थे. पटना जोन में इस बार मैनुअल प्रक्रिया से ही उत्तरपुस्तिाकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा.

देश के तमाम जोन में ऑनस्क्रीन मूल्यांकन होगा, लेकिन पटना जोन में ऑनस्क्रीन मूल्यांकन प्रक्रिया 2014 में सफल नहीं होने के कारण पुरानी प्रक्रिया पर ही मूल्यांकन किया जायेगा. मैथ के हेड एग्जामिनर और लोयेला हाइ स्कूल के मैथ के टीचर संजय कुमार ने बताया कि इस बार पटना जोन में पुरानी प्रक्रिया से ही मूल्यांकन किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य सही से करने का निर्देश दिया गया है. सेंट माइकल हाइ स्कूल से एसके ठाकुर, सेट डॉमिनिक हाइ स्कूल से अनिल कुमार, रेडियेंट इंटरनेशनल से अशोक कुमार इसमें शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें