21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान देने की नीयत से दामोदर में कूदी

प्रेमी के शादी से इनकार करने पर थी नाराज टहलने निकले कुछ लोगों ने बचायी जान मोहलबनी : प्रेमी के शादी से इनकार करने पर 21 वर्षीया युवती ने आवेश में आकर सुदामडीह रेल पुल से छलांग लगा जान देने की कोशिश की. घटना शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे की है. युवती बोकारो जिला के […]

प्रेमी के शादी से इनकार करने पर थी नाराज
टहलने निकले कुछ लोगों ने बचायी जान
मोहलबनी : प्रेमी के शादी से इनकार करने पर 21 वर्षीया युवती ने आवेश में आकर सुदामडीह रेल पुल से छलांग लगा जान देने की कोशिश की. घटना शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे की है. युवती बोकारो जिला के भोजूडीह ओपी क्षेत्र के भोजूडीह नीचे बाजार की रहने वाली है. रिवर साइड स्थित दामोदर पुल से कूदने के तुरंत बाद वहां टहल रहे कुछ लोगों ने उसको बचा लिया. नदी में पानी कम रहने व पत्थर पर गिरने से युवती मामूली रूप से चोटिल हुई है.
नदी से बाहर निकालने वाले जयप्रकाश यादव व बमभोली सिंह ने बताया कि नदी में कूदने के बाद युवती सुध-बुध खो बैठी थी. उसे स्थानीय पूजा कमेटी के मठ में लाकर लिटाया गया. कुछ ही देर में युवती की मां और सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. सामान्य होने पर उसने खुदकुशी की कोशिश के कारणों की विस्तृत जानकारी पुलिस को दी.
रिश्तेदार के बेटे से था प्रेम प्रसंग : बोकारो का दुग्धा निवासी कृति रजवार युवती का दूर का रिश्तेदार लगता है. लगभग डेढ़ वर्षो से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों फोन पर एक-दूसरे के संपर्क में थे. अक्सर मिलना भी हो जाता.
इस संबंध की जानकारी दोनों के परिजन को थी. बताया जाता है कि युवती आये दिन कृति रजवार को शादी के लिए कहती, लेकिन वह इधर-उधर की बातें कर टाल देता. गुरुवार की देर रात दोनों ने मोबाइल पर बात की. इस दौरान युवती ने एक बार फिर शादी करने की बात कही. दबाव बनाये जाने पर युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया. उसका कहना था कि परिजन दोनों की शादी के पक्ष में नहीं हैं. इस पर दोनों में काफी गरमागरम बहस हुई. शादी से इनकार पर युवती को काफी धक्का लगा. उसने रात में ही जान देने का फैसला कर लिया और सुबह होते ही सुदामडीह रेल पुल पर पहुंच गयी.
ट्रेन के नीचे आने की कोशिश की :
सुसाइड की नीयत से घर से निकली युवती ने सबसे पहले ट्रेन के नीचे आकर जान देने की कोशिश की. सुदामडीह पुल की तरफ बढ़ते समय रेल पटरी पर इंजन आते देख युवती उसके सामने आ गयी. चालक ने उसे ऐसा करते देख आपात ब्रेक लगा इंजन को रोक लिया और युवती को वहां से हटाया. इसके बाद युवती सुदामडीह रेल पुल पर पहुंची गयी. उस वक्त कुछ लोग टहलने निकले थे. युवती को रेल पुल पर देख वे सशंकित हुए. वे कुछ करते, तब तक युवती नदी में कूद गयी. संयोग से नदी में पानी कम था. किंतु नीचे पत्थर होने के कारण उसे मामूली चोट आयी. स्थानीय लोगों ने युवती का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उसकी मां के साथ घर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें