13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो बन सकता है कॉमर्शियल शहर!

बोकारो: विकास की पूरी संभावना होने के बावजूद बोकारो पिछले 50 वर्षो में भी इंडस्ट्रीयल शहर के वजूद से उभर नहीं पाया है. बढ़ती महंगाई, जनसंख्या में वृद्धि व नये उद्योग-धंधे का अभाव बोकारो को उसके विकास की रफ्तार से पीछे रखता है. व्यापारी वर्ग यह चाहता है कि अन्य शहरों (जमशेदपुर,भिलाई व धनबाद) की […]

बोकारो: विकास की पूरी संभावना होने के बावजूद बोकारो पिछले 50 वर्षो में भी इंडस्ट्रीयल शहर के वजूद से उभर नहीं पाया है. बढ़ती महंगाई, जनसंख्या में वृद्धि व नये उद्योग-धंधे का अभाव बोकारो को उसके विकास की रफ्तार से पीछे रखता है. व्यापारी वर्ग यह चाहता है कि अन्य शहरों (जमशेदपुर,भिलाई व धनबाद) की तरह बोकारो भी कॉमर्सशियल शहर बने.

लेकिन, इसके लिए बीएसएल प्रबंधन, जिला प्रशासन व स्थानीय नागरिक को मिलकर आर्थिक विकास की पहल करनी होगी. सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर शहर के व्यापार व व्यापारियों का मुख्य केंद्र है.

लगभग पांच सौ दुकान व शोरूम मौजूद है. 75 दुकानें व शोरूम रेडिमेड गार्मेटस की, 30 किराना स्टोर्स, सौ दुकानें इलेक्ट्रॉनिक्स की, 20 रेस्टोरेंट, 30 फर्नीचर शोरूम, 40 हेल्थ सेंटर, लगभग 40 मेडिकल की दुकानें व 100 से ज्यादा अन्य दुकान व शोरूम है. इसके अलावा सभी सेक्टरों में छोटी-छोटी सेंटर मार्केट है. सैकड़ों फुटपाथ दुकानें हैं. इन दुकानों में प्रतिदिन लाखों रुपये का कारोबार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें