सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि हीरा लाल गुप्ता व उनकी पत्नी बीना गुप्ता को लिम्काज होटल के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है. कहा : जब से यह कंपनी बनी है तब से मैं ही इस कंपनी का निदेशक सह प्रबंध निदेशक हूं. मैं लिम्काज होटल इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक 60 प्रतिशत का शेयर होल्डर हूं.
मुझपर होटल पर कब्जा करने का लगाया गया आरोप पूरी तरह से गलत है. कुछ लोग इस तरह के गैर कानूनी कार्य में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. मौके पर भोजपुरिया परिवार के वीरेंद्र सिंह व लिम्काज होटल के अन्य अधिकारी मौजूद थे.