कहा : क्षेत्र के सम्यक एवं चतुर्दिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 तक हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हूं. समारोह को पंडित अशोक पांडेय, रामविश्वास महथा, रामदास सिंगला, वृषकेतु प्रसाद, ब्रजेश भारती आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर विधायक श्री प्रसाद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया.
मौके पर श्यामसुंदर प्रसाद, आशीर्वाद माहथा, उमेश चंद्र प्रेमी, अशोक तिवारी, मनोज शर्मा, जितेंद्र जैन, राकेश सेठी, दिनेश प्रसाद, लाल मोहन प्रसाद सहित नवयुवक संघ के सभी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे. इसके पूर्व विधायक ने दुर्गा मंदिर के निकट बजरंग बली मंदिर का शिलान्यास किया.