बोकारो: बीएसएल के सिंटर प्लांट में बुधवार को हिंदी कार्यशाला हुई. अध्यक्षता महाप्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने की. कनीय प्रबंधक व विभागीय हिंदी अधिकारी अनूप प्रसाद ने राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में किये गये कार्यो का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़.
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने उपस्थित कर्मियों को राजभाषा के उत्थान के लिए सहयोग करने का आह्वान किया़ उन्होंने राजभाषा नीति के अनुसार निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी को अपना संपूर्ण कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने का संदेश दिया.
कार्यशाला में उपस्थित राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि डॉ पांडेय ने उपस्थित समूह को भारत सरकार की राजभाषा नीति, नियम, अधिनियम व वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी दी. कार्यशाला के दौरान हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता भी की गयी. विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. उप महाप्रबंधक बीपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यशाला में उप महाप्रबंधक पीपी दास, एचआर मेतिया, बीबी लाल, उमेश प्रसाद, एस चौरसिया, बीपी सिंह, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि, सहायक प्रबंधक डॉ संजय कुमार पांडेय, एसके बरियार, विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थ़े.