बोकारो: पंचायती राज बनाम प्रशासन मामले में शनिवार को पूरे दिन अधिकारियों का धरना-प्रदर्शन हुआ. इसके बाद पेटरवार प्रखंड प्रमुख मनोज गुप्ता की गिरफ्तारी हो गयी. मनोज गुप्ता को पुलिस दो माह से ढूंढ नहीं पा रही थी, वह प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों के धरना के बाद अचानक मिल गये.
उनके साथ पांच दूसरे पंचायत समिति सदस्य अखिलेश्वर ठाकुर, रोहित सिंह, मेही लाल मांझी, रतन सेठी और जीत लाल को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक चंदनकियारी प्रमुख की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
गौरतलब है कि सोमवार को प्रमुख के हाथों बीडीओ की पिटाई के बाद चंदनकियारी प्रखंड के कर्मी और अधिकारी हड़ताल पर चले गये थे. हड़ताल का समर्थन पूरे जिले के प्रशासनिक अधिकारी ने देना शुरू कर दिया और दो दिनों से सभी विकास कार्यो को बाधित रखा. मामले को लेकर लगातार अधिकारी, अराजपत्रित कर्मचारी संघ और पंचायत प्रतिनिधि बैठक कर रहे थे और अपनी रणनीति तैयार कर रहे थे.