बोकारो: चास के सुखदेव नगर, नंदुआ स्थान निवासी महिला मंगली मोदक की शिकायतवाद पर सेक्टर चार थाना में मामला दर्ज किया गया है.
मामले में गिरिडीह जिला के थाना डुमरी, ग्राम हुलियाठुगा निवासी भवानी ठाकुर, दिनेश ठाकुर, गिरिडीह जिला के थाना पीरटांड़, ग्राम चेकधारी निवासी वासुदेव ठाकुर, गीता देवी व ईश्वर ठाकुर को अभियुक्त बनाया गया है. महिला का कहना है कि वह इलाज कराने बीजीएच आयी थी. भवानी ठाकुर का बोकारो जेनरल अस्पताल के पास होटल है.
महिला ने कहा कि इलाज के दौरान ही उसके पति की जान-पहचान भवानी ठाकुर से हुई. इसके बाद अभियुक्त साजिश रच कर महिला व उसके पति को अपने गांव ले गया. महिला के साथ उसका तीन वर्षीय बेटा भी था. महिला का आरोप है कि इसके बाद अभियुक्तों ने जान मारने की धमकी देकर जबरन उसके पुत्र को ले लिया और बच्च गोद लेने के कागजात पर जबरन हस्ताक्षर कर उनको वहां से भगा दिया.