फलत: सीबीएसइ स्कूलों की तमाम गतिविधियां अब यू-ट्यूब पर देखी जा सकती हैं. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सह सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक सिंह ने उक्त जानकारी दी.
Advertisement
छात्रों की सीखने की क्षमता बढ़ेगी
बोकारो: बोकारो के छात्रों की अधिगम क्षमता (लर्निग कैपेसिटी) बढ़ेगी. इसके लिए यू-ट्यूब पर पाठ्यक्र म संबंधी विभिन्न गतिविधियां अपलोड की जाने लगी हैं. इस साइट पर छात्र अपने हुनर को सार्वजनिक कर सकते हैं. बोर्ड के परिपत्र के मुताबिक देश भर के सभी स्कूलों के प्राचार्य को साइट के जरिये छात्रों के ज्ञान बढ़ाने […]
बोकारो: बोकारो के छात्रों की अधिगम क्षमता (लर्निग कैपेसिटी) बढ़ेगी. इसके लिए यू-ट्यूब पर पाठ्यक्र म संबंधी विभिन्न गतिविधियां अपलोड की जाने लगी हैं. इस साइट पर छात्र अपने हुनर को सार्वजनिक कर सकते हैं. बोर्ड के परिपत्र के मुताबिक देश भर के सभी स्कूलों के प्राचार्य को साइट के जरिये छात्रों के ज्ञान बढ़ाने की पहल पर अमल करने को कहा है. बोर्ड ने इसकी शुरु आत दो साल पहले कर दी है.
समय सीमा 31 मार्च : सीबीएसइ ने स्कूलों को स्वास्थ्य, जीवन शैली, समुदाय तक पहुंच, मूल्यपरक शिक्षा, विरासत, आपदा प्रबंधन, सामाजिक मसले, पर्यावरण संरक्षण को उठाये गये कदम, छात्रों की डॉक्यूमेंटरी, वाद-विवाद, प्रदर्शनी, प्रस्तुतियां जैसी विभिन्न गतिविधियों को 31 मार्च तक इस साइट पर अपलोड करने को कहा है. यहां सीबीएसइ का एक कॉलम होगा, जिसमें तमाम तरह के वीडियो फाइल अपलोड किये जा सकते हैं. इस फोल्डर तक सीबीएसइ की वेबसाइट के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है.
‘यू-ट्यूब पर काम की बातें भी’ : विशेषज्ञों के मुताबिक यू-ट्यूब से केवल फिल्मी वीडियो ही नहीं, बल्कि पाठ्यक्रम संबंधित तथा अन्य ज्ञान वर्धक जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement