बोकारो: पटेल सेवा संघ का विवाद सतह पर आ गया है. सेवा संघ दो गुटों में बंट गया है. दोनों गुट एक-दूसरे को गलत साबित करने में जुटे हैं. एक ओर संघ के सचिव मुरली मनोहर हैं, जबकि दूसरी ओर संघ के महासचिव सुरेश कुमार, अध्यक्ष मनोरंजन कु मार व उपाध्यक्ष डॉ प्रभात कु मार हैं.
सुरेश कुमार के गुट का आरोप है कि मुरली मनोहर गुट ने असंवैधानिक तरीके से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव को संघ से निष्कासित कर दिया है. इसकी जानकारी पटना केंद्रीय शाखा को दी गयी है. उधर, दूसरे गुट के मुरली मनोहर का कहना है कि चुनाव के 4-5 माह के बाद भी महासचिव ने एक भी बैठक नहीं बुलायी, जिससे बाध्य होकर कर्महीन पदाधिकारी को निष्कासित किया गया. पदाधिकारी के खिलाफ लिया गया हर कदम संघ के संविधान के अनुसार है.
15 मार्च को होने वाली बैठक असंवैधानिक : सुरेश
15 मार्च को होने वाले बैठक का सुरेश कुमार गुट ने विरोध किया है. सुरेश कुमार का कहना है कि इस बैठक में हिंसक झड़प होने की आशंका है. स्कूल (सरदार पटेल स्कूल) में सीबीएसइ की परीक्षा के दौरान ऐसी बैठक होने से छात्र-छात्रओं पर नकारात्मक असर होगा. इस मामले में सुरेश कु मार गुट ने सोमवार को हरला थाना में मामला संज्ञान सौंपने गये थे, लेकिन थानेदार के मौजूद नहीं होने के कारण मंगलवार को संज्ञान सौंपने का फैसला लिया गया.