14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युग निर्माण में अहम है नारी का योगदान : डॉ पंकज

बोकारो: भारतीय चिकित्सा संघ, बोकारो शाखा की ओर से शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. समारोह में लगभग 80 महिला चिकित्सकों व वार्ड प्रभारी परिचारिकाओं को नर्सिग स्कूल की छात्रओं ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. डॉ अंजेलिका साहू-संयुक्त निदेशक, डॉ शुभा लकड़ा-संयुक्त निदेशक, डॉ मातुली दास-संयुक्त निदेशक, निम्मी टोप्पो व उषा राजमोहन […]

बोकारो: भारतीय चिकित्सा संघ, बोकारो शाखा की ओर से शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. समारोह में लगभग 80 महिला चिकित्सकों व वार्ड प्रभारी परिचारिकाओं को नर्सिग स्कूल की छात्रओं ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. डॉ अंजेलिका साहू-संयुक्त निदेशक, डॉ शुभा लकड़ा-संयुक्त निदेशक, डॉ मातुली दास-संयुक्त निदेशक, निम्मी टोप्पो व उषा राजमोहन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

आइएमए अध्यक्ष डॉ बीके पंकज ने कहा : मानवीय संवेदना, करुणा, वात्सल्य जैसे भावो से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना योगदान दिया है. मुख्य अतिथि प्रभारी निदेशक डॉ जीएन साहू (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) ने कहा : विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.

नारी में अपरिमित शति व क्षमता : डॉ निराला
डॉ आरके निराला-सचिव, आइएमए बोकारो ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. कहा : नारी में अपरिमित शक्ति और क्षमता विद्यमान है. व्यावहारिक जगत के सभी क्षेत्रों में उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किये हैं. अपने अद्भुत साहस, अथक परिश्रम व दूरदर्शिता के आधार पर विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभात कुमार ने किया. मौके पर बोकारो जनरल अस्पताल के सभी चिकित्सक, वार्ड प्रभारी परिचारिकाएं व केयर टेकर सीएम प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें