परिणीति चोपड़ा के बाद बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की एक औऱ बहन मीरा चोपड़ा गैंग्स ऑफ घोस्ट से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. परिणीती चोपड़ा ने साल 2011 में प्रदर्शित फिल्म लेडिज वर्सेज रिकी बहल से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी.
जानी-मानी मॉडल और कई तमिल और तेलगु फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं मीरा चोपड़ा बॉलीवुड में अपनी पारी खेलने के लिए तैयार है. मीरा चोपड़ा बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सतीश कौशिक की फिल्म गैंग्स ऑफ घोस्ट से अपना डेब्यू करेंगी.
मीरा चोपड़ा गैंग्स ऑफ घोस्ट के अलावा विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 के तीसरे संस्करण और नीरज पाठक की फिल्म भइयाजी सुपरहिट में काम कर रही हैं.