लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है. यह कहना है भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह का. वह सोमवार को मारवाड़ी पंचायत भवन चास में भाजपा बोकारो की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. कहा : पार्टी से जुड़े सभी पदाधिकारी को घर-घर जाकर सदस्य बनाना होगा. पार्टी की ओर से मिस कॉल कर प्राथमिक सदस्य बनाया जा रहा है. 31 मार्च तक सदस्यता अभियान पूरा कर लेना है.
जिलाध्यक्ष अंबिका खवास ने कहा : पार्टी को और प्रगतिशील बनाने के लिए प्राथमिक सदस्य बनाने में सभी को सहयोग करने की जरूरत है. बैठक में प्रखंड वार सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, आरती राणा, जगरनाथ राम, जयदेव राय, सागर सिंह चौधरी, अखिलेश महतो, संजय त्यागी, लोकेश साहनी, संजय सिंह, करमचांद गोप, राकेश कुमार मधु, नरेश महतो, कमलेश राय, मधु सूदन सिंह आदि मौजूद थे.