वह रविवार को चास स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा चास प्रखंड कमेटी की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. कहा : भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है.
इसी पार्टी में कार्यकर्ताओं को नेतृत्व करने का अवसर मिलता है. जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह ने कहा कि सभी भेदभाव को भूल कर पार्टी को मजबूत बनाने में लग जाना चाहिए. संगठन के बल पर ही कार्यकर्ताओं की पहचान है. जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष खगेन नाथ महथा व संचालन मथुरा प्रसाद मंडल ने की. मौके पर सुरेंद्र सिन्हा, सागर सिंह चौधरी, धर्मेद्र महथा, अभिजीत खवास, करमचंद गोप, गणोश महथा, शशिकांत तिवारी आदि मौजूद थे.