बोकारो : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों में खेलकूद में हिस्सा लेनेवाले छात्रों को आधार कार्ड की तर्ज पर विशिष्ट पहचान संख्या (यूआइडी) देने की पहल की है. छात्रवृत्ति प्राप्त करने तथा अन्य गतिविधियों के लिए छात्रों को आधार कार्ड आधारित यूआइडी प्राप्त करने को कहा गया है.
सीबीएसइ के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा कि छात्रों को अब अलग–अलग खेल के लिए अलग–अलग आवेदन नहीं करना होगा. विशिष्ट पहचान संख्या से छात्रों को छात्रवृत्ति व अन्य सुविधा प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यूआइडी संख्या आधारित यह व्यवस्था पूरे देश के संबद्ध स्कूलों में मान्य होगी.
खेलों से जुड़ा अलग विशिष्ट संख्या जारी करने से बोर्ड द्वारा आयोजित खेलों में फरजी छात्रों पर लगाम लगायी जा सकेगी और मेधावी छात्रों को फायदा होगा.
सीबीएसइ अध्यक्ष जोशी ने कहा कि यह डाटा इंटेग्रेशन की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे छात्रों को खेल समेत अन्य सुविधा प्राप्त करने में आसानी होगी. गौरतलब है कि सीबीएसइ राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन समेत कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करती है, जिसके लिए छात्रों को अलग–अलग आवेदन करना होता है. यह प्रक्रिया काफी लंबी होती है, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आदि मौजूद थे.