10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 से धरना, 31 को जनता कर्फ्यू

चास : गरगा पुल चास–बोकारो की लाइफ लाइन है. अर्धनिर्मित नये पुल का काम राष्ट्रपति शासन में भी शुरू नहीं हुआ. हेमंत सोरेन की सरकार ने भी इस मामले में दिलचस्पी नहीं ली है. बोकारो उपायुक्त को 25 अगस्त तक समय दिया गया है. अगर निर्धारित समय के अंदर पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं […]

चास : गरगा पुल चासबोकारो की लाइफ लाइन है. अर्धनिर्मित नये पुल का काम राष्ट्रपति शासन में भी शुरू नहीं हुआ. हेमंत सोरेन की सरकार ने भी इस मामले में दिलचस्पी नहीं ली है. बोकारो उपायुक्त को 25 अगस्त तक समय दिया गया है.

अगर निर्धारित समय के अंदर पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना 31 को जनता कफ्यरू लगाया जायेगा. राज्य सरकार को बोकारो आने पर विवश कर दिया जायेगा.

यह बातें स्थानीय विधायक समरेश सिंह ने कही. वह रविवार को रवींद्र भवन चास में झाविमो चास नगर कमेटी की बैठक में बोल रहे थे. कहा कि इस आंदोलन में सभी का साथ चाहिए. वर्तमान सरकार से विकास की आशा नहीं की जा सकती है.

श्री सिंह ने कहा कि 26 अगस्त को अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत चास नप के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा की जायेगी. 27 को चैंबर एनजीओ सदस्य, 28 को फुटपाथ दुकानदार, 29 को झावियुमो कार्यकर्ता दैनिक मजदूर, 30 को महिला मोरचा की सदस्य धरना पर बैठेंगे. बैठक की अध्यक्षता संचालन चास नगर अध्यक्ष विश्वनाथ दत्ता ने किया.

मौके पर जयदेव राय, मनोज राय, मंतोष पाठक, नरेश प्रसाद, प्रमोद महतो, बनमाली दता, अनु त्रिपाठी, प्रो आरडी उपाध्याय, अमर स्वर्णकार, देबू पाल, गोसाई मोदक, जितेंद्र रजक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें