बोकारो: जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को बच्चों को पेंटावैलेंट वैक्सीन लांच किया गया. सभी प्रखंडों में नवजात शिशुओं को पेंटावैलेंट टीका लगाया गया. चास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चास में गुरुवार को पेंटावैलेंट वैक्सीन लाँच किया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह, डॉ एके माजी ने संयुक्त रूप से पेंटावैलेंट मेनोफेस्टो भी आम लोगों को उपलब्ध कराया.
अब नवजात को लगेंगे मात्र तीन डोज : सीएस डॉ सिंह, आरसीएचओ डॉ सिन्हा, एमओ आइसी डॉ एनपी सिंह ने कहा : आज से नवजात (जन्म से एक वर्ष तक) शिशुओं को अधिक वैक्सीन से छुटकारा मिलेगा. पेंटावैलेंट पांच घातक रोग गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी व हिमोफिलस इंफलुंजा टाइप बी से बचाव करता है.
हिमोफिलस इंफलुएंजा टाइप बी से होने वाले गंभीर रोग निमोनिया, मैंनिजाइटिस, सेप्टिसेमिया, एपिग्लोटाइटिस व सेप्टिक आथ्र्राइटिस की रोकथाम करता है. शिशु को बार-बार वैक्सीन नहीं लगाना होगा. नवजात को इसके तीन डोज दिये जायेंगे. प्रथम छह सप्ताह के अंदर, दूसरा डोज 10 सप्ताह के अंदर व तीसरा आखिरी डोज 14 सप्ताह के अंदर लगेगा. साथ ही सही व सटीक वैक्सीन मिल सकेगा. अब यह वैक्सीन सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा.