बोकारो: झारखंड मेडिकल-इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2013 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश-पत्र को लेमिनेशन कराकर नहीं ले जाना है. परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना है.
परीक्षा शुरूहोने के 15 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. प्रश्नों के उत्तर काली स्याही के बॉल पेन से लिखना है. मोबाइल, कैलकुलेटर, सेलफोन, डिजिटल डायरी आदि लेकर परीक्षा भवन के अंदर जाना मना है. छात्र प्रवेश पत्र के पीछे दिये गये अनुदेशों को जरूर पढ़ें. परीक्षा के पहले परीक्षार्थी अपना सेंटर एक बार जाकर जरूर देख लें.
जिन परीक्षार्थियों के ग्रुप में कोई गलती हो वह सात मई तक पर्षद कार्यालय-रांची में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा में निगेटिव मार्किग होगी. सही जवाब के एक अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काट लिया जायेगा.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा पार्षद की ओर से इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा आठ मई को ली जायेगी. प्रवेश परीक्षा सुबह 10.15 बजे से शुरू होगी. जिन परीक्षार्थियों को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है, वह पर्षद कीवेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन, हां एडमिट कार्ड को लेमिनेशन न करायें.
यहां-यहां मिलेगा दाखिला : प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को झारखंड के प्रतिष्ठित मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा. मेडिकल की परीक्षा में सफल छात्रों का नामांकन रिम्स, एमजीएम-जमशेदपुर, पीएमसीएच-धनबाद सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में होगा. इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बीआइटी-सिंदरी और विनोबा भावे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा. परीक्षा के लिये केंद्रों का निर्धारण कर दिया है. निर्धारित केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है. बोकारो में लगभग एक दर्जन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.