अभियान में जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी,डॉ़ विनय योग, मनोज शर्मा, पीसी सिंह-अध्यक्ष-बॉरी कोऑपरेटिव, सुमन राय, सुरेश बुधिया, सुनील कुमार सिंह (अन्नाजी) शामिल थे. बुधवार के सफाई अभियान में वाइएमसीए इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
कॉलोनी की साफ -सफाई करते समय स्कूली बच्चों का उत्साह देखते हीं बन रहा था. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, अनमोल दृष्टि, नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ एआरएस पब्लिक स्कूल व आदर्श विद्या मंदिर के विधार्थी व शिक्षकों के अलावा समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. 26 फरवरी को सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल से अभियान की शुरुआत की जायेगी.