बोकारो: सेक्टर छह बी स्थित साईं मंदिर में गुरुवार को मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. बोकारो विधायक समरेश सिंह ने मंदिर परिसर स्थित साई बाबा की चावड़ी व साईं बाबा की पालकी का उद्घाटन किया. परिसर में ही साईं आरती, साईं चावडी में हवन, गणोश हवन, दत्तात्रेय हवन, शनिदेव हवन किया गया.
पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर डीआइजी देव बिहारी शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, संतोष कुमार, निवास सिंह, अभय दास, आरआरआर सिन्हा, मदन कुमार, जितेंद्र गुप्ता, विवेक कुमार, आनंद वर्मा, गोपाल पांडेय, नंदलाल पांडेय, संतोष पांडेय, कार्तिक, मिथलेश, निरंजन मौजूद थे.