बोकारो: श्रीश्री सार्वजनिक मां मनसा पूजा समिति की बैठक सेक्टर 12 स्थित अपना बाजार के समीप गुरुवार हो हुई. अध्यक्षता अरुण जायसवाल ने की. इसमें नौ से 13 अगस्त तक चलने वाले मां मनसा पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा को आकर्षक ढंग से संचालित करने के लिए पूजा कमेटी गठित की गयी.
इसमें सुनील महतो अध्यक्ष, अमित कुमार महतो व आर्यन कुमार महासचिव, उत्तम कुमार मेहरा, अभिषेक कुमार महतो उपाध्यक्ष, धर्मराज भरत केवट, राजू, संजीत मंडल, अजय, राजू मेहरा व धर्मेद्र सिंह सचिव, संजय तिवारी को पूजा प्रभारी, आनंद कुमार दास कोषाध्यक्ष, सौरभ चंद्र बाउरी उप कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. मौके पर अशोक कुमार, संजय तिवारी, राजू खान, वैजनाथ शर्मा, राजकुमार गोप, धर्मेद्र पांडेय, योगो पूर्ति, एरीक, दिनेश कुमार महतो आदि मौजूद थे.